पहला भाग -म्यूचुअल फंड क्या हैं?? What is mutual fund in hindi
म्यूचुअल फंड क्या हैं? Mutual fund kya hain? What is mutual fund in hindi
म्यूचुअल फंड आज एक चर्चित शब्द है। लोग भारतीय शेयर बाजारों के आकर्षक रिटर्न का फ़ायदा लेना चाहते हैं एवं एफ.डी. और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स के कम रिटर्न्स से असंतुष्ट हैं और निवेश के बेहतर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। हर निवेशक आज वहा निवेश करना चाहता है जहा उन्हें अच्छे रिटर्न्स मिले। लेकिन सभी के पास निवेश करने केलिए रास्ते तलाशने का समय या ज्ञान नहीं है |
म्यूचुअल फ़ंड बहुत से निवेशकों के पैसे से बना हुआ एक पूल है। इस पूल का पैसा वित्त बाज़ार में मौजूद अलग अलग ऑप्शंस में एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स द्वारा निवेश किया जाता है। निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं और जरूरत के अनुसार पैसा निकाल भी सकते हैं।
म्यूचुअल फंड के फायदे । Mutual fund ke faayde | Benefits of Mutual fund
१) हर म्यूचुअल फंड हाउस को एक फंड मैनेजर संभालता है । वे आपकी निवेश की हुई राशि से पोर्टफोलियो बनाते है। इस पोर्टफोलियो में शेयर, बॉन्ड, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट या उनका संयोजन होता है। प्रोफेशनल्स बारीकी एवं निगरानी से निवेश करते है ताकि जोखिम की सम्भावना कम रहे और बेहतर रिटर्न्स मिले।
२) म्यूचुअल फ़ंड के जरिए आप बहुत सारे अलग अलग शेयर खरीदते हैं ।इसका फ़ायदा यह है की आप एक बहुत बड़े “पूल ऑफ मनी” के हिस्सेदार बन जाते हैं । कोई भी फ़ायदा या नुकसान सभी हिस्सेदारों में समान अनुपात में बँटा जाता है।
३) आपके पैसो को विभिन्न शेयर और बॉन्ड में निवेश किया जाता है इसी वजह से आपकी जोखिम भी कम हो जाती है।
४) आप अपने पैसो को कभी भी निकल सकते है और वो भी उस फंड की वर्तमान “NAV” पर |
गलत तरीके से निवेश करने में एक पैसा भी बर्बाद न करें। अपने एडवाइजर से सलाह ले और म्यूचुअल फंड में निवेश करे।
Bohat Badiya Article. Bohat ache se btaya ap ne. Thank you so much